Subscribe For Free Updates!

We'll not spam mate! We promise.

Monday 18 November 2013

17 November 2013 – Daily Current Affairs(Hindi and English)

17 November 2013 – Daily Current Affairs


Sachin-Tendulkar-Last-Match


1) Decision to award Bharat Ratna, the highest-civilian award to Sachin Tendulkar was announced on 16 November, 2013 just moments after Tendulkar bid goodbye to cricket after playing the last test match of his glorious career. Which two major highlights were attached with this award to Tendulkar? – Sachin Tendulkar became first sportsman to be conferred this award and he is also the youngest-ever to win the award (The issue of awarding Sachin Tendulkar with Bharat Ratna has been a topic of discussion for over two years. Apart from popular cricketers, most of the political parties had also backed the call for conferring Tendulkar the highest civilian honour. Late Pandit Bhimsen Joshi was the last recipient of Bharat Ratna, who was conferred this award in 2008)

2) Union Govt. on 16 November, 2013 announced the award of
“Bharat Ratna” to Chintamani Nagesa Ramachandra Rao (CNR Rao), the renowned chemist, along with Sachin Tendulkar. CNR Rao has contributed to painstaking advanced scientific research by publishing nearly 1,500 papers in leading scientific journals and 45 books over the past five decades. Before him how many personalities from the field of science have been conferred with the Bharat Ratna? – Two (Nobel Prize winning physicist CV Raman (1954) and defence scientist A.P.J. Abdul Kalam (1997). CNR Rao is a well recognized international authority on solid state and materials chemistry)

3) 16 November, 2013 turned out to be the last day of Sachin Tendulkar’s illustrious international cricketing career as India defeated West Indies by an innings and 126 runs to take the two test series by 2-0 at Mumbai’s Wankhede Stadium. Tendulkar, who scored a steady 74 runs in his last innings on 15 November, bowled just 2 overs on the last day of his international career. To whom he bowled his last delivery, which turned out to be the last cricketing action of his career? – Shane Shillingford (The duration of Sachin Tendulkar’s international career was exactly 24 years and 1 day. He started his international career on 15 November, 1989 against Pakistan in a Test match at Karachi. His test record is as follows - 200 Tests, 329 innings, 15,921 runs, 51 centuries, 68 fifties, Top Score 248 Not Out, Wickets Taken 46, Batting Average 53.78, Bowling Average 54.00. His ODI record is as follows – 463 ODIs, 18,426 Runs, 49 centuries, 96 fifties, Top Score 200 Not Out, Wickets Taken 154, Batting average 44.83, Bowling Average 44.48)

4) Defence Minister A.K. Antony on 16 November, 2013 inducted India’s second aircraft carrier INS Vikramaditya into the Indian Navy. The induction programme was conducted at Sevmash Shipyard, Severodvinsk in Russia in presence of Russian Deputy Prime Minister Dmitry Rogozin and Defence Minister Sergey Shoigu. INS Vikramaditya is a Kiev class aircraft carrier which was commissioned into the then Soviet Navy in 1987 under the name Baku. It was later renamed as Admiral Gorshkov and last sailed in 1995 in Russia, before being offered to India. This aircraft carrier carries which major drawback with it, which is expected to be attended to by 2017? – It has very little protection against air attacks (Presently this aircraft carrier doesn’t carry either missiles or close in weapons to face an air attack. The only protection against air attack is the ASOR Russian electronic warfare system, which has sensors to pick up presence of an aircraft)

5) The 18th International Children Film Festival of India (ICFFI) was inaugurated on 15 November, 2013 at – Hyderabad (Out of the 18 ICFFIs held, Hyderabad has got the unique distinction of hosting this festival for nine times. ICFFI 2013 has been organized at Hyderabad’s Lalitha Kala Thoranam)

6) Who was elected as the new President of the World Anti-Doping Agency (WADA) on 15 November, 2013? – Craig Reedie of Britain (Reedie, an IOC vice president from Britain, was the only candidate to succeed former Australian politician John Fahey. He was elected unanimously at WADA’s foundation board meeting at the World Conference on Doping in Sport (WCDS). Makhenkesi Stofile of South Africa was elected vice president. Both men will take office on 1 January, 2013 and will serve two-year terms)

7) Union Law Ministry on 14 November, 2013 told the Group of Ministers (GoM) on Telangana about the need of amending an article of the constitution which deals with special provisions pertaining to Andhra Pradesh. Which article is this? – Article 371 (D)

1) सुप्रसिद्ध रसायनविद चिंतामणि नागेश रामचन्द्र राव (जो C.N.R. राव के नाम से लोकप्रिय हैं), को भारत का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान भारत रत्न प्रदान करने की घोषणा केन्द्र सरकार द्वारा 16 नवम्बर, 2013 को की गई। उन्होंने अपने अथक परिश्रम से रसायन-शास्त्र के तमाम जटिल विषयों पर 1,500 से भी अधिक शोध-पत्र तथा 45 से अधिक पुस्तकें पिछले 5 दशक में प्रकाशित की हैं। उनसे पहले विज्ञान क्षेत्र से जुड़ी कितनी हस्तियों को भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है? - दो (नोबेल पुरस्कार विजेता भौतिकविद सी.वी. रमण (1954 में) तथा रक्षा वैज्ञानिक ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (1997 में)। उल्लेखनीय है कि C.N.R. राव सालिड स्टेट तथा मैटेरियल्स कैमिस्ट्री के क्षेत्र के विश्वप्रसिद्ध विशेषज्ञ हैं

2) 16 नवम्बर, 2013 को अपने जीवन के अंतिम टेस्ट मैच खेल कर अपने शानदार क्रिकेट करियर को अलविदा कहने वाले भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट से सन्यास लेने के कुछ ही समय बाद भारत रत्न प्रदान करने की घोषणा केन्द्र सरकार ने कर दी। उन्हें सबसे बड़ा नागरिक सम्मान प्रदान किए जाने से सम्बन्धित दो महत्वपूर्ण तथ्य कौन से हैं? - सचिन तेंदुलकर यह सम्मान पाने वाले देश के पहले खिलाड़ी तथा अब तक के सबसे कम आयु के विजेता हैं (उल्लेखनीय है कि सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न दिए जाने का मुद्दा पिछले लगभग 2 सालों से चर्चा में रहा है)

3) 16 नवम्बर, 2013 सचिन तेंदुलकर के शानदार अंतर्राष्ट्रीय करियर का अंतिम दिन सिद्ध हुआ जब भारत ने मुम्बई के वानखेडे स्टेडियम में वेस्ट इंडीज़ को एक पारी और 126 रन के भारी अंतर से पराजित किया। इस जीत के साथ भारत ने सचिन तेंदुलकर के 200वें और अंतिम टेस्ट मैच को जीतकर वेस्ट इंडीज को 2 मैचों की टेस्ट श्रॄंखला में 2-0 से पराजित कर उन्हें शानदार विदाई दी। इस मैच में तेंदुलकर को मात्र दो ओवर डालने का मौका मिला। उनके करियर की अंतिम गेंद उन्होंने किस बल्लेबाज को फेंकी? - शेन शिलिंगफोर्ड (Shane Shillingford) को (उल्लेखनीय है कि सचिन तेंदुलकर के अंतर्राष्ट्रीय करियर की अवधि पूरे 24 वर्ष और 1 दिन की रही। उन्होंने 15 नवम्बर, 1989 को अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ कराची में एक टेस्ट मैच में की थी। अपने अंतिम टेस्ट मैच में 15 नवम्बर, 2013 को उन्होंने शानदार 74 रन बनाकर अपना 68वां टेस्ट अर्द्धशतक पूरा किया। उनका संपूर्ण टेस्ट रिकार्ड - कुल 200 टेस्ट मैच, 329 पारियां 15,921 रन, 51 शतक, 68 अर्द्धशतक, सर्वाधिक स्कोर 248 नाबाद , कुल विकेट 46, बल्लेबाजी औसत 53.78, गेंदबाजी औसत 54.00। सचिन तेंदुलकर का संपूर्ण एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय रिकार्ड (ODI) - कुल 463 ODI, 18,426 रन, 49 शतक, 96 अर्द्धशतक, सर्वाधिक स्कोर 200 नाबाद, कुल विकेट 154, बल्लेबाजी औसत 44.83, गेंदबाजी औसत 44.48)

4) भारत के दूसरे विमानवाहक पोत INS विक्रमादित्य को 16 नवम्बर, 2013 को केन्द्रीय रक्षा मंत्री ए.के. ने एंटनी विधिवत भारतीय नौसेना में शामिल कर लिया। इस विमानवाहक पोत को शामिल करने का कार्यक्रम रूस के सेवरोविंस्क (Severodvinsk) में स्थित सेवमाश शिपयार्ड (Sevmash Shipyard) में आयोजित किया गया जिसमें रूस के उप-प्रधानमंत्री दिमित्रि रोगोजिन (Dmitry Rogozin) और रक्षा मंत्री सर्गे शोइगु (Sergey Shoigu) भी शामिल थे। INS विक्रमादित्य कीव (Kiev) श्रेणी का विमानवाहक पोत है जिसे 1987 में तत्कालीन सोवियत नौसेना में शामिल किया गया था तथा इसे बाकू (‘Baku’) के नाम से जाना जाता था। बाद में इसका नाम बदल कर एडमिरल गोर्शकोव (Admiral Gorshkov) रख दिया तथा इसने अपना अंतिम सफर 1995 में किया था जब रूस ने इसे भारत को प्रदान करने आग्रह को स्वीकार कर लिया था। इस विमान वाहक पोत में एक बड़ी खामी क्या है, जिसको वर्ष 2017 तक दूर किए जाने की संभावना है? - INS विक्रमादित्य में हवाई हमलों से बचने का कोई प्रभावी उपाय नहीं है तथा इसमें इस उद्देश्य के लिए प्रक्षेपास्त्र अथवा तोपों की सुविधा नहीं है (उल्लेखनीय है कि हवाई सुरक्षा के नाम पर इसमें अभी सिर्फ रूस निर्मित एसोर (ASOR) इलेक्ट्रानिक युद्ध प्रणाली तैनात है जिसके द्वारा हवा में उड़ रहे हवाई जहाजों का पता सटीकता से लगाया जा सकता है)

5) भारत के अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (ICFFI) के 18वें संस्करण का आयोजन 15 नवम्बर, 2013 से कहाँ किया गया? - हैदराबाद (उल्लेखनीय है कि यह महोत्सव नौंवीं बार हैदराबाद में आयोजित किया जा रहा है तथा अभी तक हैदराबाद ने ही सर्वाधिक बार इसका आयोजन किया है। यह आयोजन हैदराबाद स्थित ललित कला थोरणम में किया जा रहा है)

6) 15 नवम्बर, 2013 को किसे विश्व डोपिंग-रोधी एजेंसी (World Anti-Doping Agency (WADA)) का नया अध्यक्ष चुना गया? - ब्रिटेन के क्रेग रीडी (Craig Reedie) को (रीडी अभी तक अंतर्राष्ट्रीय ऑलम्पिक समिति (IOC) में उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत थे तथा वे इस पद पर ऑस्ट्रेलिया के जान फाहे (John Fahey) का स्थान लेने के लिए खड़े हुए एकमात्र उम्मीदवार थे। उन्हें इस पद पर सर्वसम्मति से चुना गया। वहीं दक्षिण अफ्रीका के माखेनकेसी स्टोफाइल (Makhenkesi Stofile) को संस्था का उपाध्यक्ष चुना गया। ये दोनों अधिकारी 1 जनवरी, 2014 को अपना पद ग्रहण करेंगे)

7) केन्द्रीय कानून मंत्रालय ने 14 नवम्बर, 2013 को तेलंगाना की स्थापना के मुद्दे पर गठित मंत्रियों के समूह (GoM) को संविधान के उस अनुच्छेद में संशोधन करने को कहा जो आन्ध्र प्रदेश से सम्बन्धित विशेष प्रावधानों का उल्लेख करता है। संविधान का यह अनुच्छेद कौन सा है? - अनुच्छेद 371 (D)

0 comments: