Subscribe For Free Updates!

We'll not spam mate! We promise.

Sunday 10 November 2013

10 November 2013 – Daily Current Affairs (HINDI AND ENGLISH)

ENGLISH


Supreme-Court-Gauhati-HC


1) The Supreme Court on 9 November, 2013 stayed the Gauhati High Court’s judgment of 6 November in which it declared Central Bureau of Investigation (CBI) as an unconstitutional body. The Bench of Chief Justice of India P. Sathasivam and Justice Ranjana Desai also issued notice to the petitioner, on whose plea the Gauhati High Court has passed its sensational judgment. What is the name of this petitioner? – Navendra Kumar (Supreme Court gave this stay order on a plea filed by the Union Government. Attorney General Goolam E. Vahanvati appeared for the Union Govt. Earlier, in what was generally seen as a shocking and surprising judgment, a division bench of the Gauhati HC on 6 November had quashed a Ministry of Home Affairs resolution of 1 April, 1963 through which the CBI was constituted)

2) The United States on 8 November, 2013 lost its voting rights at UNESCO after it missed a crucial deadline to repay its debt to the world’s cultural agency. What is the reason for the U.S. not paying its dues to UNESCO? – To protest against the decision to make Palestine a UNESCO member in 2011 (The U.S. hasn’t paid its dues to the Paris-based U.N. Educational, Scientific and Cultural Organization (UNESCO) in protest over the decision by world governments to make Palestine a UNESCO member in 2011. Israel suspended its dues at the same time. With the loss of its voting right, the American influence in culture, science and education around the world hit a new low. Under UNESCO rules, the U.S. had to resume its funding to the UNESCO by 8 November or explain itself to save its voting right. The suspension of U.S. contributions, which account for $80 million a year 22% of UNESCO’s overall budget, brought the agency to the brink of a financial crisis)

3) Name of an almost-unknown India-born investor emerged as one of the biggest gainers from micro-blogging site Twitter’s high-profile IPO on 8 November, 2013. Who is this investor who now has a 15.6% stake in the micro-blogging site worth a whopping $3.8 billion? - Suhail Rizvi (Twitter made its public debut on the NYSE on 8 November, where the holding pattern in Twitter was disclosed. Suhail Rizvi runs a private investment company Rizvi Traverse Management, the largest outside investor in Twitter with a 15.6% stake worth $3.8 billion)

4) The World Chess Championship tie began in Chennai on 9 November, 2013 between defending champion Viswanathan Anand and challenger Magnus Carlsen of Norway. Anand forced Carlsen to draw the first game despite Carlsen starting with white pieces. Anand has been the World Chess Champion for how many times? – Five times (Anand has won World Championship matches in 2000, 2007, 2008, 2010 and 2012. He is seeking to win his sixth title in this clash but his World No. 1 challenger Carlsen has been more fancied to win this clash by numerous experts)

5) What is the title of the recently released autobiography of former Indian Army chief General V.K. Singh, in which he talks about corruption in high places and a ring side view on the conflicts he participated in since the ’71 war? – “Courage and Conviction”

6) Spanish tennis player Rafael Nadal recently became the only male player to manage to finish the tennis season as World No1. on three separate occasions. He achieved this distinction in November, 2013 after his semi-final win at ATP World Tours at London. Nadal ended 2008 at World No.
1 and then he ended 2010 at the same spot. Now he will end 2013 also as World No.1. Who is the two other tennis players who managed to end the year as World No1. more than once after they lost their top ranking? – Ivan Lendl (Czechoslovakia) and Roger Federer of Switzerland (Ivan Lendl lost his No. 1 ranking in 1985 and then bounced back to end 1989 as the top ranked player again. Federer lost his top ranking in 2008 mid-year but he managed to finish 2009 as No1.)


HINDI



1) भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने 9 नवम्बर, 2013 को CBI के गठन का प्रस्ताव रद्द करने के गौहाटी उच्च न्यायालय के उस फैसले पर अंतरिम रोक लगा दी जिसके चलते केन्द्र सरकार सकते में आ गई थी। इस आदेश के बाद CBI पहले की तरह से कामकाज करती रहेगी और मौजूदा चल रही उसकी जांचों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इसी के साथ सर्वोच्च न्यायालय ने उस वादी को नोटिस भी जारी कर दिया जिसकी याचिका पर गौहाटी उच्च न्यायालय ने अपना विवादास्पद फैसला सुनाया था। इस वादी का क्या नाम है? - नवेन्द्र कुमार (उल्लेखनीय है कि नवेन्द्र कुमार की याचिका पर गौहाटी उच्च न्यायालय ने 6 नवम्बर को CBI के गठन का 1 अप्रैल, 1963 का केन्द्र सरकार का प्रस्ताव रद्द कर दिया था तथा भारत की इस सबसे बड़ी जांच एजेंसी को असंवैधानिक बता दिया था। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी. सतासिवम और न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई की पीठ ने केन्द्र सरकार को राहत पहुँचाने वाला यह निर्णय केन्द्र सरकार द्वारा दायर एक सुनवाई याचिका में दिया। सर्वोच्च न्यायालय में इस मामले में केन्द्र सरकार का पक्ष एटार्नी जनरल गुलाम ई. वाहनवति ने रखा)

2) यूनेस्को (UNESCO) में अमेरिका का मतदान देने का अधिकार 8 नवम्बर, 2013 को उस समय समाप्त हो गया जब विश्व की इस शीर्ष सांस्कृतिक संस्था को अमेरिका अपना वित्तीय अंशदान जमा नहीं कर पाया। अमेरिका यूनेस्को को अपना अंशदान क्यों जमा नहीं कर रहा है? - वर्ष 2011 में फलस्तीन (Palestine) को यूनेस्को का सदस्य बनाए जाने के विरोध के रूप में (उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने पेरिस स्थित संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) को अपना वित्तीय अंशदान उस समय देना बंद कर दिया था जब 2011 में विश्व के देशों ने फलस्तीन को यूनेस्को का सदस्य बनाने पर अपनी मुहर लगा दी थी। अमेरिका के साथ ही इज़रायल ने भी इस मुद्दे पर खिन्न होकर अपना अंशदान देना बंद कर दिया था। यूनेस्को के संविधान के अनुसार संगठन में अपने मतदान के अधिकार को बचाने के लिए अमेरिका को 8 नवम्बर तक अपना अंशदान जमा करना था अथवा अपना स्पष्टीकरण देना था, जो अमेरिका ने नहीं किया। इसके चलते अमेरिका तथा इज़राइल दोनों का मतदान अधिकार समाप्त कर दिया गया। अमेरिका हर वर्ष 8 करोड़ डालर का अंशदान यूनेस्को को करता है जोकि उसके वार्षिक बजट का 22% है। इसके चलता यूनेस्को के समक्ष बड़ा वित्तीय संकट खड़ा हो गया है)

3) 8 नवम्बर, 2013 को माइक्रो-ब्लागिंग साइट ट्विटर (Twitter) के सार्वजनिक निर्गमन (IPO) के बाद भारतीय मूल के एक लगभग अन्जान से निवेशक का नाम समाने आया जिसकी इस कम्पनी में 15.6% हिस्सेदारी की कीमत 3.8 अरब डालर आंकी गई है। यह निवेशक कौन है? - सुहैल रिज़वी (उल्लेखनीय है कि ट्विटर 8 नवम्बर को NYSE पर सूचीबद्ध हुआ जिसके बाद यह जानकारी सामने आई कि सुहैल रिज़वी द्वारा संचालित निवेश कम्पनी रिज़वी ट्रेवर्स मैनेजमेण्ट ट्विटर में सबसे बड़ा बाहरी निवेशक है तथा इसकी हिस्सेदारी 15.6% है जिसका इस दिन मूल्य लगभग 3.8 अरब डालर था)

4) विश्व शतरंज चैम्पियनशिप मुकाबले की शुरूआत 9 नवम्बर, 2013 को चेन्नई में हुई जिसमें शतरंज के विश्व चैम्पियन भारत के विश्वनाथन आनंद का सामना नार्वे के मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) से हो रहा है। इस दिन इस मुकाबले की पहली बाजी में आनंद ने काले मोहरों से खेलने के बावजूद कार्लसन को ड्रा कराने में मजबूर कर दिया। विश्वनाथन आनंद ने शतरंज की विश्व चैम्पियनशिप कितनी बार जीती है? - पाँच बार (विश्वनाथन आनंद ने शतरंज के विश्व चैम्पियन का खिताब वर्ष 2000, 2007, 2008, 2010 और 2012 में जीता है। वे इस बार अपना छठवाँ विश्व खिताब जीतने की कोशिश कर रहे हैं हालांकि बहुत से शतरंज विशेषज्ञ मौजूदा समय में विश्व के न. 1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन की इस मुकाबले में जीत की संभावना जता रहे हैं)

5) पूर्व थलसेनाध्यक्ष जनरल वी.के. सिंह की हाल ही में प्रकाशित उस आत्मकथा का क्या शीर्षक है जिसमें उन्होंने उच्च स्थानों में व्याप्त भ्रष्टाचार और 1971 के युद्ध के बाद अपने संघर्षों के बारे में अपने विस्तृत विचार प्रस्तुत किए हैं? - "करेज एण्ड कन्विक्शन" – “Courage and Conviction”[

6) स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने हाल ही में अपने लिए एक विशिष्ट मुकाम हासिल किया। वे विश्व के पहले ऐसे पुरुष टेनिस खिलाड़ी बने जिसने दो बार विश्व के न. 1 टेनिस खिलाड़ी का रुतबा गंवाने के बाद इसे हासिल करने में सफलता प्राप्त की। उन्होंने यह मुकाम उस समय प्राप्त किया जब नवम्बर, 2013 में उन्होंने लंदन में ATP वर्ल्ड टूर के सेमीफाइनल में जीत हासिल की।  टेनिस जगत के वे कौन से दो अन्य खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक बार विश्व के न. 1 टेनिस खिलाड़ी का अपना रुतबा गँवाने के बाद इसे हासिल करने में सफलता प्राप्त की थी? - इवान लैण्डल (चेकोस्लोवाकिया) और रोजर फेडरर (स्विटज़रलैण्ड) - उल्लेखनीय है कि इवान लैण्डल ने वर्ष 1985 में अपनी विश्व के न. खिलाड़ी की रैंकिंग गंवाने के बाद 1989 में इसे प्राप्त किया था जबकि रोजर फेडरर ने 2008 के बाद पुन: न. 1 बनने में 2009 में सफलता प्राप्त की थी। वहीं राफेल नडाल वर्ष 2008 के बाद पुन: 2010 में विश्व के न. 1 खिलाड़ी बनने में सफल हुए थे। अब वे वर्ष 2013 की समाप्ति भी विश्व के न. 1 खिलाड़ी के तौर पर कर रहे हैं)


0 comments: