Subscribe For Free Updates!

We'll not spam mate! We promise.

Saturday 9 November 2013

9 November 2013 – Daily Current Affairs(HINDI AND ENGLISH)

9 November 2013 – Daily Current Affairs 
2018-Hockey-World-Cup


1) On 7 November, 2013 which country was awarded the hosting of 2018 Men Hockey World Cup? – India (India was awarded the 2018 World Cup in an announcement by the International Hockey Federation (FIH). 2014 Women Hockey World Cup was awarded to England. Men World Cup is planned for planned between 1 to16 December, 2018 whereas Women World Cup between 7 to 21 July. India had hosted the 2010 Men Hockey World Cup)

2) Which noted institute of the country is expected to be re-named as the Institute of Governance Professionals of India (IGPI), as reported in the media reports of 8 November, 2013? - The Institute of Company Secretaries of India – ICSI (The ICSI aspiration of rebranding the profession as “governance professional’’ instead of “company secretaries” got impetus on 7 November, 2013 with Corporate Affairs Minister Sachin Pilot agreeing to pilot a Bill for this purpose in Parliament. This proposed re-christening of ICSI would be in line with the institute’s recent aspiration to elevate its members from being compliance officers to governance professionals. The name change is, however, subject to a new law getting enacted by Parliament)

3) What was the name given to the most powerful cyclone in three decades to batter the Philippines, which hit the country on 8 November, 2013 forcing hundreds of thousands to flee their homes, and cutting power and communication? – “Typhoon Haiyan” (This typhoon, with speeds over 250 kph, made landfall over Guiuan town in Eastern Samar province, 650 kilometres south-east of Manila. 4 persons died due to this typhoon)

4) Who on 8 November, 2013 became the first protectee to get the security cover of the women commandos of the Special Protection Group (SPG)? – Gursharan Kaur, the wife of Prime Minister Manmohan Singh (This was the first time that the SPG had engaged women commandos for a women protectee. The 3000-strong SPG, which was raised after the assassination of Indira Gandhi, is mandated to secure serving and former Prime Ministers and members of their immediate families. The women commandos, all under the age of 30, have been drawn from the Central Industrial Security Force (CISF) and trained by the SPG)

5) Debutant Mohammed Shami produced a devastating spell of reverse swing to return with a dream match haul of nine wickets as India spanked West Indies by an innings and 51 runs and take a 1-0 lead in the two-match Test series on 8 November, 2013 at Kolkata’s Eden Garden. Shami’s effort is the second best by an Indian on debut. Who took highest wickets in his debut test for India? – Narendra Hirwani (Hirwani took 16 wickets for 136 runs against the West Indies at Chennai in 1988. Indian batsman Rohit Sharma was adjudged the ‘Man of the Match’ for his knock of 177 runs)

6) What is the name of a special award instituted by the Information & Broadcasting Ministry to commemorate the 100 years of Indian Cinema, which would be given every year to an outstanding Indian film personality at the International Film Festival of India (IFFI)? – Centenary Award or Shatabdi Puraskar (The Information & Broadcasting Minister Manish Tewari gave information about this newly instituted award on 7 November, 2013)

7) Imomali Rakhmon was re-elected as the President of Tajikistan on 6 November, 2013. This will be his third term as country’s President and he has been the head of the state since 1992. What is the term of office of the President in Tajikistan? – 7 years (In addition to this there is also a provision that no President can run for a third term but a constitutional amendment passed in 2003 allows President Imomali Rakhmon to run for a third term which, if he prevails, would keep him in office until 2020)

HINDI

9 नवम्बर 2013 – आज का करेण्ट अफेयर्स कैप्स्यूल (CURRENT AFFAIRS – 9 NOVEMBER 2013) 
2018-Hockey-World-Cup

1) वर्ष 2018 के पुरुषों के हाकी विश्व कप की मेजबानी किस देश को प्रदान करने की घोषणा 8 नवम्बर, 2013 को की गई? - भारत (मेजबानी प्रदान करने की यह घोषणा अंतर्राष्ट्रीय हाकी फेडरेशन (FIH) ने की। वहीं वर्ष 2018 के महिला हाकी विश्व कप की मेजबानी इंग्लैण्ड को प्रदान करने की घोषणा की गई। उल्लेखनीय है कि भारत ने वर्ष 2010 के हाकी विश्वकप की मेजबानी भी की थी। पुरुष विश्व कप का आयोजन 1 से 16 दिसम्बर 2018 में भारत में किए जाने का कार्यक्रम घोषित किया गया जबकि महिलाओं का विश्व कप 7 से 21 जुलाई 2018 के बीच इंग्लैण्ड में आयोजित किए जाने का कार्यक्रम है। 2014 का पुरुष हाकी विश्व कप हेग, नीदरलैण्ड्स में आयोजित किया जायेगा)

2) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा भारतीय फिल्मों के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में संस्थापित उस फिल्म पुरस्कार का क्या नाम है जिसे प्रत्येक वर्ष फिल्म क्षेत्र से जुड़ी किसी चोटी की हस्ती को भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह (IFFI) में प्रदान किया जायेगा? - शताब्दी फिल्म पुरस्कार (इस नए संस्थापित फिल्म पुरस्कार की संस्थापना के बारे में केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने 7 नवम्बर, 2013 को घोषणा की)

3) 6 नवम्बर, 2013 को इमोमाली रखमोन (Imomali Rakhmon) को एक और कार्यकाल के लिए ताजिकिस्तान (Tajikistan) के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया। ये रखमोन का इस पद पर लगातार तीसरा कार्यकाल होगा। ताजिकिस्तान में राष्ट्रपति के लिए क्या कार्यकाल निर्धारित है? - 7 वर्ष (हालांकि ताजिकिस्तान के कानून के मुताबिक कोई भी राष्ट्रपति दो से अधिक कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति नहीं बन सकता है लेकिन 2003 में प्रभाव में लाए गए एक संवैधानिक संशोधन के बाद रखमोन तीसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति पद के लिए खड़े हो सकते हैं तथा वे 2020 तक इस पद पर बने रह सकते हैं)

4) भारत के कौन से सुप्रसिद्ध संस्थान का नाम बदल कर इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेन्स प्रोफेशनल्स ऑफ इण्डिया (Institute of Governance Professionals of India (IGPI)) किए जाने की संभावना जताने वाली मीडिया रिपोर्टें 8 नवम्बर, 2013 को सामने आईं? - द इंस्टीट्यूट ऑफ कम्पनी सेक्रेटरीज़ ऑफ इण्डिया - The Institute of Company Secretaries of India – ICSI (उल्लेखनीय है कि इस संस्थान से प्रशिक्षित होकर निकलने वाले प्रोफेशनल्स में पिछले काफी समय से स्वयं को बजाय कम्पनी सेक्रेटेरीज़ के "गवर्नेंस प्रोफेशनल्स" के रूप में स्वीकार किए जाने की इच्छा स्पष्ट रूप से दिख रही है। इसी के चलते ICSI का नाम बदलने के एक प्रस्ताव के लिए संसद में एक विधेयक लाने को कार्पोरेट मामलों के मंत्री सचिन पायलट ने अपनी सहमति 7 नवम्बर, 2013 को दी)

5) फिलीपीन्स में पिछले तीन दशक का सबसे भयंकर तूफान 8 नवम्बर, 2013 को आया जिसकी गति 250 किमी से ऊपर थी। इस तूफान को क्या नाम दिया गया? - "टाइफून हयान" - “Typhoon Haiyan” (उल्लेखनीय है कि इस तूफान के चलते फिलीपीन्स में लाखों लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाना पड़ा और देश में बिजली आपूर्ति, यातायात जैसी सभी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रभावित हुईं। यह तूफान राजधानी मनीला से 650 किमी दक्षिण-पूर्व में स्थित पूर्वी समर प्रांत के गुइयुआन (Guiuan) शहर में अधिकेन्द्रित था तथा इसकी लाई तबाही के चलते चार लोगों की मौत हो गई)

6) स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) ने पहली बार भारत में किसी महिला की सुरक्षा के लिए अपनी महिला कमाण्डो की सुरक्षा 8 नवम्बर, 2013 को मुहैया कराई। यह सुरक्षा किस महिला को उपलब्ध कराई गई? - गुरशरण कौर, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पत्नी (देश में यह पहला मौका था जब SPG की महिला कमाण्डो को किसी महिला की सुरक्षा में तैनात किया गया हो। उल्लेखनीय है कि SPG की स्थापना इंदिरा गांधी की हत्या के बाद प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानंत्रियों तथा उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के लिए की गई थी। इसकी महिला कमाण्डो केन्द्रीय औद्यौगिक सुरक्षा बल (CISF) से ली गई महिला अधिकारी हैं जिन्हें SPG में प्रशिक्षण दिया गया है तथा इन सब की आयु 30 वर्ष से कम है)

7) भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने पहले टेस्ट मैच में शानदार आगाज करते हुए नौ विकेट झटके और उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने दो टेस्ट-मैचों की श्रॄंखला में वेस्ट इंडीज को कोलकाता में पहले टेस्ट मैच में 8 नवम्बर, 2013 को एक पारी और 51 रन से हराकर 1-0 की बढ़त ले ली। गेंदबाज के लिहाज से मोहम्मद शमी का टेस्ट पदार्पण भारत के टेस्ट इतिहास में दूसरा सर्वश्रेष्ठ रहा। किस भारतीय गेंदबाज का टेस्ट पदार्पण सर्वश्रेष्ठ रहा था? - नरेन्द्र हिरवानी, जिन्होंने 1988 में अपने पहले टेस्ट मैच में ही वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ 136 रन पर रिकार्ड 16 विकेट लिए थे[

0 comments: