Subscribe For Free Updates!

We'll not spam mate! We promise.

Friday 8 November 2013

8 November 2013 – Daily Current Affairs (HINDI AND ENGLISH)

8 November 2013 – Daily Current Affairs


Olympic-Flame-in-Space-Sochi

1) A Soyuz rocket carrying the Olympic flame successfully blasted off on 7 November, 2013 from Russian-operated Baikonur cosmodrome in Kazakhstan ahead of the 2014 Winter Games. The torch will make its way to the International Space Station (ISS) before being taken into space, making it the Olympic flame’s first spacewalk in history. The 2014 Winter Games are to be held at – Sochi, Japan (The Olympic torch has flown into space once before in 1996 aboard the U.S. space shuttle Atlantis for the Atlanta Summer Olympics but will be taken outside the spacecraft for the first time in history)

2) The Minister of Railways Mallikarjun Kharge on 6 November, 2013 flagged off the Dual Cab 4500 HP Freight Diesel locomotive from Diesel Locomotive Works (DLW), Varanasi. What is the name given to this locomotive, which is the first dual cab diesel electric freight locomotive to be built by Indian Railways? – Vijay (The dual cabs of Vijay have full width front and are air conditioned. The AC unit is designed to heat up the cab during winters while cooling it during summers, thus maintaining a comfortable ambience for efficient working. The loco also has TFT screen based integrated driver display. This feature which is similar to the one used in the aero planes allows the operating parameters to be displayed on a single screen)


3) The Reserve Bank of India (RBI), on 6 November, 2013, permitted wholly-owned subsidiary (WOS) of foreign banks to acquire domestic private sector banks as well as set up branches anywhere in the country. It also allowed foreign bank subsidiary to list on local stock exchanges. What is the maximum holding above which foreign bank subsidiaries would not be able to hold in domestic private sector banks? – 74% (It is the sectoral cap for overall foreign investment and would apply in this case too)

4) Tarla Dalal, who passed away on 6 November, 2013 was associated with which field? – Cookery (Tarla Dalal was widely known as the first celebrity chef of India and her books sold over 3 million copies all over the country. She packed her books with vegetarian recipes, curated by her, which included dishes from all the regions of India. She was 77)

5) How many billionaires are there in India as stated in the recently released Wealth-X and UBS billionaire census report 2013? – 103 (According to this report India's billionaire population decreased by 5.5% to 103 and the total billionaire wealth has fallen by USD 10 billion to USD 180 billion. India’s financial capital Mumbai with 30 billionaire, is among the top 5 'billionaire cities' globally, which was topped by New York that is home to 96 billionaires. Hong Kong, Moscow and London make the top five with 75, 74 and 67 billionaires respectively. This list was topped by United States with 515 ultra-rich people, three times more than in China, which ranks second with 157 billionaires. Germany, United Kingdom and Russia make the top five countries with a billionaire population of 148, 135 and 108 respectively)

6) Debutant Rohit Sharma scored an unbeaten century (127) against the West Indies on the second day of Kolkata Test on 7 November, 2013. With this century he became the …….. Indian batsman to score a century on debut – 14th (Due to Sharma’s century and his unbeaten 198 run stand with R. Ashwin, India, which was precariously placed at 83 for five at one stage, reached a comfortable 354 for six at close on an eventful second day's play)


 HINDI

8 नवम्बर 2013 – आज का करेण्ट अफेयर्स कैप्स्यूल 
Olympic-Flame-in-Space-Sochi

1) 7 नवम्बर, 2013 को रूस द्वारा संचालित कजाकिस्तान स्थित बैकानूर अंतरिक्ष केन्द्र (Baikonur cosmodrome) से सोयूज़ (Soyuz) राकेट ऑलम्पिक मशाल को लेकर सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया। यह मशाल अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केन्द्र (ISS) में भेजी जायेगी जहाँ से इसे अंतरिक्ष केन्द्र से बाहर स्पेसवाक के लिए भी भेजा जायेगा। इसी के साथ यह ऑलम्पिक इतिहास का पहला मौका होगा जब ऑलम्पिक मशाल को खुले अंतरिक्ष में भेजा गया हो। वर्ष 2014 में होने वाले शीतकालीन ऑलम्पिक खेलों के चलते यह विशिष्ट आयोजन किया गया। ये शीतकालीन ऑलम्पिक खेल कहाँ आयोजित किए जायेंगे? – सोची (Sochi), जापान (उल्लेखनीय है कि इससे पहले वर्ष 1996 के अटलांटा ऑलम्पिक खेलों के पूर्व भी ऑलम्पिक मशाल को अंतरिक्ष में भेजा जा चुका है लेकिन उस समय यह मशाल अंतरिक्ष केन्द्र के बाहर नहीं भेजी गई थी)

2) केन्द्रीय रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खडके ने 6 नवम्बर, 2013 को वाराणसी स्थित डीज़ल लोकोमोटिव वर्क्स (DLW) में निर्मित 4500 हार्सपावर के ड्युअल कैब (दो केबिन वाले) मालगाड़ी के इंजन को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। भारतीय रेल के इतिहास के इस पहले दो केबिन वाले डीज़ल इंजन को क्या नाम दिया गया है? - विजय (उल्लेखनीय है कि विजय इंजन के दोनों केबिन्स को वातानुकूलित बनाया गया है तथा दोनों से सामने का पूरा दृश्य साफ दिखता है। यह वानानुकूलित इकाई सर्दी में गर्म तथा गर्मियों में ठण्डी रहेगी जिसके चालक अधिक कार्यकुशलता से काम करने में सक्षम होगा। विजय के केबिन में हवाई जहाज की तरह से TFT स्क्रीन लगे हैं तथा सारी महत्वपूर्ण जानकारियां इस स्क्रीन में देखी जा सकती हैं)

3) भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 6 नवम्बर, 2013 को भारत में कार्यरत विदेशी बैंकों के पूर्ण स्वामित्व वाले सहयोगी प्रतिष्ठानों को भारत के निजी क्षेत्र के बैंकों का अधिग्रहण करने तथा भारत में किसी भी स्थान पर अपनी शाखाएं खोलने की अनुमति प्रदान कर दी। इसके अलावा RBI ने इनके शेयर भारतीय स्टाक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध करने की अनुमति भी दे दी। विदेशी बैंकों के ऐसे सहयोगी प्रतिष्ठान भारत के निजी बैंकों की अधिकतम कितनी हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर सकते हैं? - 74% (क्योंकि बैंकिंग क्षेत्र में अधिकतम विदेशी हिस्सेदारी की अधिकतम वैधानिक सीमा 74% ही है)[divider scroll_text="<<<<<<<<<<<<<"]

4) 6 नवम्बर, 2013 को दिवंगत होने वाली तरला दलाल का सम्बन्ध किस क्षेत्र से था? - पाककला – Cookery (उल्लेखनीय है कि भारत में पाककला क्षेत्र के बहुत से जानकार तरला दलाल को भारत के पहले सेलीब्रेटी शेफ का दर्जा प्रदान करते हैं। भारतीय पाककला को एक वैज्ञानिक कला का स्वरूप प्रदान करने में उनका प्रमुख योगदान था। पाककला पर लिखी उनकी किताबों की लगभग 30 लाख प्रतियां बिक चुकी हैं। वे 77 वर्ष की थी)

5) हाल ही में जारी की गई वैल्थ-एक्स तथा यूबीएस बिलिनेयर सेंसस रिपोर्ट 2013 (Wealth-X and UBS Billionaire Census Report 2013) के अनुसार भारत में वर्ष 2013 के दौरान अरबपतियों की संख्या कितनी थी? - 103 (इस रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया कि भारत में अरबपतियों की संख्या में वर्ष 2013 के दौरान 5.5% की कमी आई है तथा इन अरबपतियों की कुल सम्पत्ति 10 अरब डालर घट कर 180 अरब डालर रह गई है। भारत की वाणिज्यिक राजधानी मुम्बई में अरबपतियों की संख्या सर्वाधिक 30 है तथा मुम्बई अरबपतियों की सर्वाधिक संख्या वाले विश्व के शहरों में पांचवें स्थान पर है। अरबपतियों की सर्वाधिक संख्या वाला शहर अमेरिका का न्यूयार्क है जहाँ इनकी संख्या 96 है। इसके बाद क्रमश: हांग कांग, मास्को और लंदन का स्थान आता है जहाँ क्रमश: 75, 74 और 67 अरबपति हैं। देशों की दृष्टि से सर्वाधिक 515 अरबपति अमेरिका में हैं तथा इसके बाद चीन का स्थान आता है जहाँ इनकी संख्या 157 है। तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर जर्मनी, यूके और रुस आते हैं जहाँ अरबपतियों की संख्या क्रमश: 148, 135 और 108 है)

6) अपने पहले टेस्ट मैच में खेल रहे रोहित शर्मा ने 7 नवम्बर, 2013 को कोलकाता में वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार नाबाद शतक (127 रन) बनाकार अपने टेस्ट करियर को शानदार शुरूआत दी। वे अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले ........... भारतीय बल्लेबाज बने है - 14वें (उल्लेखनीय है कि रोहित शर्मा ने अपने इस शतक तथा आर. आश्विन के साथ मिलकर की 198 रन की नाबाद साझेदारी की बदौलत एक समय 83 रन पर 5 विकेट पर पहुँच गई भारतीय टीम को संकट से उबारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आश्विन ने भी नाबाद 92 रन बनाए जिसके चलते खेल की समाप्ति पर भारत के 6 विकेट पर 358 रन हो गए थे)

0 comments: